Muhammad Abbas ने ODI में लिखा नया इतिहास, फिफ्टी जड़कर भारतीय क्रिकेटर से छीना वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान में जन्में मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में आज यानी 29 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। अब्बास ने न्यूजीलैंड को मजबूती देने का काम किया। नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 73 रन से मात दी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपना टॉप ऑर्डर जल्दी गंवा दिया था, लेकिन मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल की 199 रन की साझेदारी से टीम को मजबूती मिली। मिचेल ने मैच में 76 रन बनाए, जबकि चैपमैन ने 132 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद अब्बास ने इस मैच में इतिहास रचा। उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद क्रुणाल पांड्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड धराशायी किया।

Muhammad Abbas ने PAK Vs NZ 1st ODI मैच में रचा इतिहास

दरअसल, मोहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas) ने 24 गेंदों का सामना करते हुए अपने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए इतिहास रचा। वह वनडे में डेब्यू मैच में 25 से कम गेंद में फिफ्टी जड़ने वाले पहले प्लेयर बने। इस दौरान उन्होंने अपने नाम वनडे डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंदों पर अपने वनडे डेब्यू में तेज फिफ्टी लगाई थी। वनडे डेब्यू में सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज (Fastest 50 on ODI Debut) 24 गेंद- मोहम्मद अब्बास (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान)- 2025 26 गेंद- क्रुणाल पांड्या (भारत बनाम इंग्लैंड)- 2021 26 गेंद- एलिक अथानेज (वेस्टइंडीज बनाम यूएई)- 2023 33 गेंद- ईशान किशन (भारत बनाम श्रीलंका)- 2021 PAK Vs NZ Match ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से पीटा न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैचमें 73 रन से धूल चटाई। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। कीवी टीम की तरफ से मार्क चैपमैन ने 132 रन की पारी खेली थी, जबकि डैरिल मिचेल ने 76 रन बनाए थे। मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की टीम की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदों पर 30 रन बनाए। सलमान अगा ने 48 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।
E-Paper