मप्र में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में होगी भारी बारिश; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

राजधानी भोपाल में सुबह से धूप खिली हुई है धीरे-धीरे बादल छा रहे हैं। अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बारिश कराएगा। जबलपुर समेत दूसरे जिलों में भी आज गरज-चमक की स्थिति और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार देर रात भी जबलपुर में पानी गिरा। तीन सितंबर तक होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 17 से 21 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर और पांढुर्णा जिलों में अगले 24 घंटों में रविवार- सोमवार के बीच कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों मे भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव मौसम वैज्ञानिक डॉ,.वेद प्रकाश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर चलेगा। बताया जाता है कि लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढ़ने से ऐसा होगा।
E-Paper