घर पर ही 20 मिनट में पाएं Gold Facial जैसा ग्लो
किसी भी पार्टी या इवेंट पर जानें से पहले चेहरे पर ग्लो आएं इसके लिए अक्सर महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल कराती है। हमेशा से गोल्ड फेशियल महिलाओं की पहली पसंद रहा है, क्योंकि ये इंस्टेंट ग्लो देता है। हालांकि, पार्लर में फेशियल कराना या मार्केट से फेशियल किट लाकर घर पर फेशियल करना दोनों ही आपकी स्किन के लिए हानिकारक होते हैं।
इनमें केमिकल होता है, जो आपकी स्किन को डैमेज करता है, जिससे आगे चलकर स्किन ड्राई, डल और कई समस्याओं से घिर जाती है। यदि आप भी गोल्ड फेशियल करना चाहती हैं, तो घर पर ही कुछ नेचुरली इसे कर सकती है। आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप ये बताएंगे कि घर पर नेचुरल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आप कैसे गोल्ड फेशियल कर सकती हैं।