गेमर्स के मजे-ही-मजे! अब भारत में भी डिलीवर होगा Red magic 9 Pro स्मार्टफोन
ZTE Nubia ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन यानी रेड मैजिक 9 प्रो को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को भारत में भी उपलब्ध करा दिया है। इस डिवाइस को ग्लोबल वेबसाइट के जरिए भार में शिप किया जाएगा।
इससे एक बात तो साफ है कि ये डिवाइस केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3के साथ आएगा और इसमें आपको 16GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है।