आइए जानते हैं गंगा दशहरा डेट, पूजा- विधि, महत्व, मंत्र, आरती और शुभ मुहूर्त…
May 11, 2023, 3:11 PM
हर साल ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं। हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन विधि- विधान से मां गंगा की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। मां गंगा की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा डेट, पूजा- विधि, महत्व, मंत्र, आरती और शुभ मुहूर्त…
गंगा दशहरा डेट-
इस साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 39 मई को है।
गंगा दशहरा मुहूर्त
दशमी तिथि प्रारम्भ – मई 29, 2023 को 11:49 ए एम बजे
दशमी तिथि समाप्त – मई 30, 2023 को 01:07 पी एम बजे
गंगा दशहरा पूजा- विधि
गंगा स्नान करें। जो लोग गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं वो घर में रहकर ही नहाने के पानी में गंगा जल डालकर मां गंगा का ध्यान कर स्नान करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
इस दिन मां गंगा का अधिक से अधिक ध्यान करें।
इस दिन दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
घर में रहकर ही मां गंगा की आरती करें।
गंगा दशहरा का महत्व
इस पावन दिन मां गंगा की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
मां गंगा की पूजा अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।