इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने घर के सभी वास्तु दोषों को करें दूर

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कमरे या वस्तुएं सही दिशा में रखी होगी तो घर के सदस्यों की तरक्की होना निश्चित है। यही वजह है कि वास्तु शास्त्र की  बहुत मान्यता है। यदि आप नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं तो आपको भी ये खास वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए ताकि आपके नए घर में भी सुख-समृद्धि बरकरार रहे। तो चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के वो टिप्स जिन्हें घर बदलते वक्त ध्यान में रखेंगे तो लाभ होगा।

वास्तु शास्त्र के इन बातों का रखें ध्यान

1. नए घर में प्रवेश से पहले शुभ-लाभ के देवता भगवान गणेश को अवश्य पूजना चाहिए। घर में प्रवेश से पहले गणेश जी की पूरे विधि-विधान से पूजा होनी चाहिए। इसके बाद घर में वास्तु पूजन भी करवाएं ताकि सभी वास्तु दोष मिट सकें।

2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मेन गेट के सामने बड़ा गड्ढा, बड़ा पेड़ या बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार मेन गेट पर कोई भी रुकावट आए तो इसे अशुभ माना जाता है।

3. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में प्रवेश का एक ही मुख्य द्वार होना चाहिए। इसके अलावा मुख्य द्वार का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो तो अधिक शुभ होता है।

4. गृह प्रवेश के वक्त घर में प्रवेश कर रहे हैं तो दाहिना पैर सबसे पहले देहरी पर रखें। यदि आप शादीशुदा हैं तो अपने जीवनसाथी संग ही घर में प्रवेश करें। गृह प्रवेश की पूजा भी जीवनसाथी के साथ ही करनी चाहिए।

5. घर के मेन गेट पर बंदनवार जरूर लगाएं इससे नकारात्मक ऊर्जाएं घर में नहीं आती हैं। हो सके तो आम के पत्तों का बंदनवार बना कर लटकाएं। ऐसा करने से परिवार के लिए शुभ होता है। घर के अंदर कोई भी बला नहीं आ पाएगी।

6. वास्तु शास्त्र की मानें तो मान्यता है कि घर की मालकिन गृह प्रवेश से पहले पूरे घर में जल से भरा हुआ कलश घुमाए तो शुभ होगा।

7. गृह प्रवेश की पूजा करते वक्त पितरों को न भूलें और उनका भोग अलग से निकाल कर रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद भी बना रहेगा।

8. गृह प्रवेश के बाद घर की मालकिन को किचन में सबसे पहले खीर बनानी चाहिए। मालकिन को इस खीर का भोग भगवान को और पितरों को लगाना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति आएगी।

E-Paper