बिग बी ने रचा था शोले के ‘गब्बर’ के खिलाफ षड्यंत्र? इस कारण टूटा था सालों पुराना ‘याराना’
‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना…याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना’। इस गाने के फेमस होने का पूरा क्रेडिट बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों अमिताभ बच्चन और अमजद खान को जाता है। जो सिर्फ एक-दूसरे के को-स्टार्स ही नहीं थे, बल्कि सुख-दुःख के साथी भी थे। बिग बी और शोले की गब्बर की दोस्ती की शुरुआत 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ से हुई थी।
इसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनकी दोस्ती गहरी होती गई, लेकिन कहते हैं न दोस्ती जितनी गहरी हो उसे उतनी ही अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ था अमजद खान और अमिताभ बच्चन के साथ भी, जब एक गलतफहमी की वजह से उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। क्यों अमजद खान ने बिग बी को बताया था षड्यंत्रकारी पढ़ें थ्रो-बैक थर्सडे के इस किस्से में:
एक फिल्म लेकर आई थी बिग बी-अमजद की दोस्ती में दरार
अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने अपने पूरे करियर में करीब 9 से 10 फिल्मों में साथ काम किया था। वह एक-दूसरे के इतने पक्के यार थे कि जब अमजद खान का गोवा में बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, तो शहंशाह ही वह शख्स थे, जिन्होंने अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी के लिए पेपर पर दस्तखत किए थे। बड़े पर्दे पर दोनों ने दोस्ती भी दिखाई और दुश्मनी भी। हालांकि, असल जिंदगी में उनकी करीबी दोस्ती-दुश्मनी में बदलने की वजह थी साल 1990 में आई फिल्म ‘अजूबा’।
मसाला.कॉम की एक खबर के मुताबिक, दोनों की पक्की यारी को देखते हुए ‘अजूबा’ में अभिनेता और निर्देशक शशि कपूर ने पहले अमिताभ बच्चन को कास्ट किया और उसके बाद अमजद खान को। ‘अजूबा’ के लिए अमजद खान काफी एक्साइटेड भी थे। वह इस फिल्म के मुहूर्त का हिस्सा भी बने, लेकिन प्रोडक्शन वर्क शुरू होते ही उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया और उनकी जगह ले ली दिग्गज विलेन अमरीश पुरी ने।
अमिताभ बच्चन की इस बात से बहुत अमजद खान को पहुंची थी ठेस
अमजद खान को ‘अजूबा’ से निकाले जाने पर बहुत ही दुख हुआ, लेकिन उन्हें इस बात पर पूरा भरोसा था कि फिल्म से उनका आउट होना शशि कपूर का कोई अचानक फैसला नहीं है, बल्कि एक षड्यंत्र हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमजद खान और बिग बी के बीच उस समय कुछ मनमुटाव चल रहा था और ‘शोले’ एक्टर को ये विश्वास था कि उन्हें फिल्म अजूबा से बाहर करने में अमिताभ बच्चन का हाथ है। उन्होंने ही शशि कपूर को उन्हें फिल्म से बाहर करने के लिए इन्फ्लुएंस किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमजद खान ने खुद अपने इंटरव्यू में भी अमिताभ बच्चन पर ये आरोप लगाया था। अजूबा से निकाले जाने के बाद जब अमजद खान ने शशि कपूर से बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर दिया, जिससे अभिनेता को बहुत ही बुरा लगा और बिग बी के साथ उनकी दोस्ती-दुश्मनी में बदल गई।
अमजद खान और बिग बी ने इन फिल्मों में किया साथ काम
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने एक पुराने व्लॉग में अमजद खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भावनाएं व्यक्त की थी। बिग बी और अमजद खान की फिल्मों की बात करें तो दोनों ने साथ में शोले, सुहाग, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, याराना, नसीब, मुक्कद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल और गंगा की सौगंध जैसी फिल्मों में काम किया।