हरदोई 25 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

— सिपाही की हत्या समेत कई मामलो में है वांक्षित 
 
एंकर — हरदोई पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया , पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली आरोपी के दाहिने  पैर में लगी , जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया , जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है | 
आरोपी पर सिपाही की हत्या और हाल ही में एक वृद्धा की हत्या समेत एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज थे , पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि आरोपी पर  35 केस की हिस्ट्रीशीट थी और वो लम्बे वक़्त से फरार चल रहा था | 
 
वीओ 01 — बेनीगंज के भुसोली का रहने वाला अमर पाल उर्फ़ बबलू कहार जिस पर एक दर्जन से अधिक मामले  रहे है , आज पुलिस ने उसे गोली मारकर मरणासन्न कर दिया है | 
पुलिस का कहना है की अमरपाल अपाची बाइक से कोतवाली बिलग्राम इलाके में सांडी मार्ग पर पसनेर गांव की तरफ जा रहा था कि पुलिस की नज़र आरोपी पर पड़ी , जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में बेनीगंज इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने अमरपाल की दाहिनी जांघ पर गोली मारी , जिसके बाद वो घायल होकर गिर गया , गंभीर हालत में उसे बिलग्राम में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया , अमरपाल  की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर कर दिया गया है | 
 
बाईट — विपिन मिश्रा (एसपी)
 
वीओ 02 — एसपी विपिन मिश्रा का कहना है की आरोपी अमर पाल उर्फ़ बबलू कहार पर लघभग 35 केस की हिस्ट्रीशीट है , वर्ष 2018 में इसने एक वृद्धा की हत्या और 08-05-1994 को एक कांस्टेबल की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा इस पर कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे  दर्ज है , लम्बे वक़्त से आरोपी वांक्षित चल रहा था और इस पर 25 हज़ार का इनाम भी मुकर्रर किया गया था | 
वही आरोपी अमर पाल  का कहना है की पुलिस उसे मोहनलालगंज से खाना खाते  वक़्त पकड़ लायी है और उसके बाद संयोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है | 
 
बाईट — अमर पाल (आरोपी)
E-Paper