इकोनॉमिक सर्वे पेश, इस साल 6.75% रहेगी अर्थव्यवस्था की रफ्तार
पिछले साल के बजट में हुए आवंटन का लेखा-जोखा इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश हो गया है. इसमें वित्त वर्ष 2018 में अर्थव्यवस्था की रफ्तार 6.75 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2019 में इसकी रफ्तार बढ़ने का अनुमान है और इस दौरान यह 7 ासे 7.75 फीसदी पर पहुंच सकती है.
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 भारतीय इकोनॉमी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. सर्वे में कहा गया है कि एक्सपोर्ट सेक्टर से इकोनॉमी को बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
क्या है इकोनॉमिक सर्वे
आर्थिक सर्वेक्षण अथवा इकोनॉमिक सर्वे पिछले साल बांटे गए खर्चों का लेखाजोखा तैयार करता है. इससे पता चलता है कि सरकार ने पिछले साल कहां-कहां कितना खर्च किया और बजट में की गई घोषणाओं को कितनी सफलतापूर्वक निभाया. इसके साथ ही सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि पिछले साल अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी रही.
सर्वेक्षण के जरिये इकोनॉमी को लेकर कई सुझाव भी सरकार को दिए जाते हैं. इस बार सर्वेक्षण में सुझाव कृषि पर फोकस रहने की संभावना जताई जा रही है.