अभी अभी : IPL में बड़ा धमाका करने वाले इस खिलाड़ी ने कह दी इतनी बड़ी बात
आगे उन्होंने कहा, ‘हम जीत को आदत बना कर इस बार डेयरडेविल्स को खिताब जिता इतिहास रचना चाहते हैं। हमारी दिल्ली टीम के पास लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर जयंत यादव जैसे भारत के लिए टेस्ट का अनुभव रखने वाले बेहतरीन स्पिनर व आईपीएल के खासे अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम के रूप में बेहतरीन स्पिन त्रिमूर्ति है। हमारी अनुभवी स्पिन त्रिमूर्ति मैच के मिजाज गेंदबाजी कर टीम को जिताना जानती है। मेरा मानना है कि हमारे पास डेयरडेविल्स के पास इन तीनों के साथ नेपाल के संदीप लामीछने जैसा यंग स्पिनर है। हम किसी खास टीम या टीम इंडिया के लिए खेल रहे टी-20 के माहिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से निपटने के लिए नहीं बल्कि हर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ भारतीय ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रतिद्वंद्वी फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल दुनिया भर के पेसर और स्पिनरों से अपने कौशल के बूते पार पाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को जिताने पर ध्यान लगा रहे हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास 2018 आईपीएल में किसी भी टीम को हराने का दम है।’