थम गया तारीखों का सिलसिला ऐसे मिला हिरण को इंसाफ, कानून अभी जिंदा है ‘टाइगर’
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में पांच साल की सजा मिलने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट व पोस्ट किए जा रहे हैं। वीरवार को दिनभर सलमान खान प्रकरण सोशल मीडिया पर छाया रहा। ![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot006-3.jpg)
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot006-3.jpg)
रोहतक निवासी सोनिया ने फेसबुक पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सजा होने के बाद पोस्ट डालते हुए कहा कि तारीख पर तारीख तो मिली पर आज हिरण को इंसाफ भी मिला, कानून भी अभी जिंदा है टाइगर। मनीष ने कहा कि टाइगर अभी जेल में है।
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot007-3.jpg)
सुनील कहता है कि गलती तेरी नहीं, तूने मुझे मौका दिया, गलती तो मेरी थी जो मैने तुझे मौका दिया। सुनील ने सलमान खान व पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ अपनी फेसबुक पर अपलोड कर यह पोस्ट डाली हुई है।
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot008-4.jpg)
पूजा ने सलमान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सजा तो हो गई मगर एक दो दिन में ही जमानत तय। निकिता ने कहा कि भाई के साथ इतना बुरा तो तेरे नाम में भी नहीं हुआ था, जितना आज हुआ।![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot009-4.jpg)
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot009-4.jpg)
आशिक अली ने ट्विटर पर सलमान खान का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया कि हजारों खूबियों को भी दरकिनार कर देते हैं लोग अगर गलती से भी एक गलती हो जाए तो।
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot010-3.jpg)