VIDEO: पहली बार रोहित शर्मा ने किया एलियन डांस, फैन्स ने दिए फनी रिएक्शन

नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज होने में कुछ दिन ही बचे हैं. इस सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल से खेला जायेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियन्स इस बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेगी. आईपीएल से ठीक पहले निदाहस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाकर रोहित ने अपनी कप्तानी का बेहतरीन नमूना पेश किया. इस सीरीज के बाद रोहित अपने घर पर आराम कर रहे हैं. वहीं इसके साथ आईपीएल की तैयार में जुट गए हैं.

इन सबके बीच वो मस्ती मजाक के लिए भी वक्त निकाल ले रहे हैं. हाल ही में रोहित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एलियन की तरह डांस कर रहे हैं. दरअसल रोहित ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एलियन की तरह डांस कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ रोहित ने लिखा, ”ट्रायड माय हैंड ऐट द डांस विथ एलियन चैलेंज” रोहित ने यह वीडियो एक एप्लिकेशन से बनाया है, जिसमें एक एलियन भी डांस कर रहा है. उनके इस वीडियो पर कई तरह के फनी रिएक्शन भी आर रहे हैं. 

E-Paper