कैसे रखें ध्यान – आंखो की सेहत का ……

आंखे हमारे शरीर का बहुत ही सेन्सटिव अंग होता है इसलिए आपकी आकर्षक और कोमल आंखों को तेज धूप और धूल से बचाने के लिए मार्केट में कई तरह के सनग्लासेज मौजूद हैं, जो आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ ही आंखों को राहत और ठंडक प्रदान कर आप को आकर्षक लुक भी देंगे।

 

 

धूप और धूल से आंखो को बचाए

आंखों पर तेज़ धूप और धूल पड़ने के कारण आंखों पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव आंखो पर पड़ सकते है इनमे से कई प्रभाव कुछ वषों के पश्चात दिखाई देते हैं। ये दुष्प्रभाव बहुत घातक भी हो सकते है। इसलिए जरूरी है कि जब भी धूप में घर से बाहर जाएं सनग्लासेज जरूर पहनें।

लौटा पुराना दौर

युवाओं द्वारा 70 दशक के डिजाइन के सनग्लासेज ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं इसके अलावा बडे और हल्के कलर के ग्लास वाले गॉगल्स महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं बुजुर्ग लोग आमतौर पर ब्रांडे गॉगल्स पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।

सनग्लासेज खरीदते समय इन बातों का रखेँ ध्यान।

1. जरूरी नहीं कि महंगी कीमत के टैग लगे हुए सनग्लासेज सुविधाजनक और आरामदेह हो।

2. उनकी यूवी रेटिंग के बारे में पता करने की कोशिश करें और मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग ब्रांडस और मॉडल्स की तुलना संमझदारी से करें।

3. अपनी आंखो के लोए कुछ भी न चुने। सनग्लसेस का चुनाव करते समय उसके साइज़ और ग्लास का विशेष ध्यान रखें।

 

E-Paper