अब ये एक्टर सिखाएंगे बच्चों की परवरिश के तरीके, शेयर करेंगे अपना अनुभव
तुषार कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वे अन्य कामों में बिजी रहते हैं. साथ ही तुषार सिंगल पेरेंट के रूप में अपने बेटे लक्ष्य की परवरिश भी कर रहे हैं. अब तुषार अपने फैन्स को भी बच्चों के लालन पालन के बारे में बताएंगे.
तुषार कपूर वेब सीरीज ‘9 मंथ्स’ पर बच्चे के लालन-पालन से जुड़े हुनर को शेयर करेंगे. एक बयान में कहा गया है कि तुषार इस सीरीज के दूसरे सत्र में दिखेंगे. ‘9 मंथ्स’ माता-पिता के लिए एक बेहतरीन गाइड है और इसमें नवजात शिशु के प्रथम वर्ष के पहलुओं को शेयर किया जाएगा.
तुषार के अलावा, दूसरे सत्र में अभिनेत्री अमृता रायचंद और आदित्य तिवारी बतौर गेस्ट नजर आएंगे. इसमें सितारे अपने निजी अनुभवों को बालरोग विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और आहार विशेषज्ञों के साथ साझा करेंगे. हर सवाल के जवाब देंगे, जिनके बारे में जानना किसी भी नए माता-पिता के लिए काम का होगा.
जितेन्द्र की फैमिली ज्योतिष में बहुत विश्वास करती है. साथ ही न्यूमैरोलॉजी में उनके बच्चों, एकता और तुषार का बहुत विश्वास है. तुषार ने तो बाकायदा अपने नाम की स्पेलिंग भी बदल ली है. वे अपने नाम को अंग्रेजी में Tusshar लिखते हैं.