निफ्टी 11600 के पार, हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 38.43 अंकों की बढ़त हुई। वहीं नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।

38683.61 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स 

38.43 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 38683.61 के स्तर पर पहुंचा। बात अगर निफ्टी की करें तो 20 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11614.50 के स्तर पर पहुंचा।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट और आईटीसी के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कम्युनिकेशंस, गेल, आईओसी, बीपीसीएल, यस बैंक, और इंडियाबुल्स हाउसिंग के स्टॉक्स शामिल रहे।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो एनर्जी और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

प्री ओपन के दौरान ये था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 109.97 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के बाद 38755.15 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 27.20 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के बाद 11621.70 के स्तर पर था।

सोमवार को लाल निशान के साथ खुला था बाजार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला था। 200.46 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 38939.82 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं निफ्टी 74.30 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11678.50 के स्तर पर खुला था।

गिरावट के साथ हुई रुपये की शुरुआत 

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.62 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.67 के स्तर पर बंद हुआ था।

E-Paper