…तो क्या कसौटी वाले पार्थ समाथान और एरिका फर्नांडिस में पक रही है प्यार की खिचड़ी

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 की आजकल ख़ूब चर्चा है। टीआरपी में शो काफ़ी आगे भी रहा है और इसकी स्टारकास्ट भी जबरदस्त है। ऐसे में कुछ नई ख़बरें ना आयें ऐसा कैसे होगा l

ख़बर है कि शो में अनुराग और प्रेरणा का रोल निभा रहे पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं l दोनों डेट कर रहे हैं। कसौटी ज़िंदगी की 2 के सेट पर लोगों ने इस बात को महसूस किया है कि दोनों के बीच कुछ है l लोग बताते हैं कि दोनों शूटिंग के लिए साथ आते हैं और साथ ही निकलते हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के कंधे पर सर रखकर सोते देखा जाता है।एरिका फर्नांडिस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पार्थ को शो के दौरान जान पाई और अब वो काफ़ी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इस बीच पार्थ समथान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कि है जिसमें किसी की एक्स के साथ एरिका की डेटिंग के बारे में कुछ लिखा है। कहा जा रहा है कि ये शाहीर शेख़ के बारे में हो सकता है।

पिछले दिनों एक खबर भी आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो के दौरान शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस के डेटिंग की अफवाहें सामने आई थीं। फिलहाल एरिका और शाहीर शेख ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्पिन ऑफ ये रिश्ते हैं प्यार के में काम कर रहे हैं।

E-Paper