चीन में भंयकर बवंडर, खेल के मैदान में 18 बच्चों सहित 20 व्यक्ति घायल
चीन के मध्य हेनान प्रांत में रविवार को शक्तिशाली बवंडर आने से खेल के एक मैदान में 18 बच्चों सहित 20 व्यक्ति घायल हो गए. चीन के सरकारी ‘चाइना डेली’ ने बताया कि घटना में 18 बच्चों सहित 20 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
चीन के सरकारी मीडिया में एक वीडियो क्लिप आयी है जिसमें शाम तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) युचेंग काउंटी में बवंडर आने के बाद लोग भागते दिख रहे हैं . बवंडर ने एक ट्रैंपोलिन को उड़ा दिया. संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि शांगकिऊ शहर में एक रमणीय स्थल क्षतिग्रस्त हो गया.