सारा अली खान ने इस सुपरस्टार को पुकारा ‘अंकल’, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास
सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे तेजी से उभरती हुई स्टार किड में से एक हैं. वहीं उनकी अभी तक सिर्फ 2 ही फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन उनका स्टारडम मानो किसी सुपर स्टार के तरह चमकता है. धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और हाल ही में सारा को फिल्म केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. जहां उनकी लोकप्रियता को चार चाँद लग गए हैं.
वहीं अचानक से एक बार फिर सारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने स्पीच देते समय शाहरुख खान को ‘अंकल’ कहकर संबोधित कर दिया. इसके बाद किंग खान के फैंस ने सारा को ट्रोल करना ही शुरू कर दिया.
बता दें कि इस मामले को लेकर अब ट्विटर पर लोगों के बीच जंग छिड़ी हुई है. कुछ लोग जहां सारा का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को ये बात ही हजम नहीं हो रही है. सारा के विरोधी कह रहे हैं कि युवा अभिनेत्री द्वारा शाहरुख को ‘अंकल’ कहना अनुचित था. जबकि उनके समर्थक कह रहे हैं कि शाहरुख खान उम्र में सारा से दोगुने हैं, और उन्हें ‘अंकल’ कहने में कुछ गलत नहीं है. एक यूजर ने यह भी कहा कि 23 साल का व्यक्ति 50 साल के व्यक्ति को क्या कहकर संबोधित करेगा.