नेपाली बच्ची से बलात्कार की कोशिश पर भारतीय नागरिक आरोपी, मामला हुआ दर्ज
काठमांडू: नेपाल के ललितपुर जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची के कथित रूप से बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक भारतीय श्रमिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना 20 मार्च की है जब देश में होली मनाई जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर रंजन मंडल (25) ने काठमांडू के नजदीक ललितपुर जिले में लुभू निवासी बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और उसका बलात्कार करने के कथित इरादे से उसे दो मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया.
पुलिस ने बताया कि बच्ची वहां से भागने में सफल रही. पुलिस के मुताबिक डरी सहमी बच्ची ने घटना के बारे में कुछ दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन उसने मंगलवार को अपने परिजनों को इस बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि मंडल के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. वह कुछ महीने पहले काठमांडू आया था