‘भाबीजी घर पर हैं’ का ये एक्टर करने जा रहा है शादी, पत्नी का अभी तक नहीं देखा चेहरा

‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में टिल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर सलीम जैदी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक सलीम जैदी 8 अप्रैल को दिल्ली में शादी करेंगे। खास बात यह है कि यह शादी पूरी तरह से अरेंज हैं यहां तक कि सलीम अपनी होने वाली पत्नी से अभी तक मिले भी नहीं हैं।

मीडिया से बात करते हुए टिल्लू उर्फ सलीम जैदी (Salim Zaidi) ने कहा- ‘साहिबा जैदी से शादी करने जा रहा हूं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। शादी से कुछ दिन पहले फंक्शन शुरू हो जाएंगे। हल्दी, मेहंदी और फिर निकाह होगा। शादी के बाद 10 अप्रैल को रिसेप्शन रामपुर में होगा। इसके बाद चौथी सेरेमनी होगी जिसमें दूल्हा और दुल्हन को कुछ और रिवाज करने होंगे।’

सलीम जैदी (Salim Zaidi) ने कहा – ‘शादी के फंक्शन के दौरान मैं अपनी होने वाली पत्नी से मिलूंगा। मैं बहुत खुश हूं कि आज के समय में मैंने उस लड़की से शादी करने का फैसला किया जिसे मेरी बहनों ने चुना है। मां के निधन के बाद बहनों ने ही मेरा ख्याल रखा। मैं अपने फैंस और करीबी लोगों से इतना कहना चाहता हूं अपना प्यार और सपोर्ट ऐसे ही देते रहिएगा।’

आपको बता दें, ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) सीरियल के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिर चाहे वह सक्सेना का किरदार हो या फिर टिल्लू का। सभी ने कॉमिक टाइमिंग से लोगों को इंप्रेस किया है। इस सीरियल में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन हाल ही में मां बनी है। बेटे के जन्म के बाद सौम्या ने कुछ दिन पहले पहला फोटोशूट भी कराया। तस्वीरों में सौम्या बेटे के साथ खुश नजर आ रही हैं।

सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने बेटे का नाम मिरान रखा है। खास बात यह है कि सौम्या को यह नाम फैन ने सुझाया था। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए सौम्या टंडन ने बताया, ‘मैंने अपने बेटे का नाम Miran रखा है। मुझे अलग सा नाम चाहिए था।’ सौम्या ने आगे कहा – ‘सबसे ज्यादा शौर्या नाम के सजेशन मिले, जो मेरे और मेरे पति सौरभ के नाम से मिलकर बनता। यूनीक नाम की वजह से मैंने मिरान को फाइनल किया है। इस नाम का सजेशन सिंगापुर में रहने वाली एक फैन ने दिया।’

E-Paper