तालाब में मिली एक महिला और बच्चे की लाश, हत्या की आशंका

डोंगरगढ़ से लगे कोलेंद्रा गांव में सोमवार की सुबह तालाब किनारे एक महिला की खून से लथपथ लाश ग्रामीणों ने देखी। वहीं तालाब में एक बच्चे का शव भी दिखा। गांव के लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मृत महिला की पहचान हेम बाई उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।

मृत बच्चा उस महिला का ही और उसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। महिला गांव कोलेंद्रा की ही रहने वाली है और उसका पति धीरज वर्मा गुजरात के सूरत में काम करता है। मृतका का पति सोमवार को ही होली के मौके पर घर आने वाला था, लेकिन इससे पहले यह घटना हो गई।

पुलिस ने जांच में पाया है कि किसी ने मां-बेटे दोनों की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया था। पूछताछ में पता चला है कि महिला का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था। संभावना जताई जा रही है कि किसी विवाद की वजह से आरोपित युवक ने महिला और बच्चे की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

E-Paper