विधुत विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान
एंकर– हरदोई में विद्युत विभाग की लापरवाही एक लाइनमैन की जिंदगी पर भारी पड़ गई। विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय अचानक लाइन चालू कर देने से पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
hdi 15 march lineman ki maut-byte-kamlesh sathi-4 hdi 15 march lineman ki maut-byte-kamlesh sathi-4 hdi 15 march lineman ki maut-byte-kamlesh sathi-4
Vo– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ये विद्युत विभाग की लापरवाही की तस्वीरें हैं जिनमें आप साथ दे सकते हैं कि बिजली के पोल पर चढे एक व्यक्ति को कई लोग उतारने का प्रयास कर रहे हैं दरअसल कोतवाली बिलग्राम इलाके के गांव रडेना के रहने वाले हरिश्चंद्र (40) प्राइवेट तौर पर विद्युत लाइनमैन क्या काम करते थे आज शहर के लखनऊ रोड पर विधुत विभाग का काम चल रहा था जिसके चलते शहर के मन्ना पुरवा पावर हाउस बेलाताली पावर हाउस और सिटी पावर हाउस से शटडाउन लिया गया था लेकिन जब हरिश्चंद्र विद्युत पोल पर चढ़कर तारों की मरम्मत कर रहे थे तभी अचानक किसी ने लाइन चालू कर दी जिससे हरिश्चंद्र को करंट लगने से वह पोल पर ही अचेत हो गया ।तत्काल पावर हाउस को सूचना दी गई और शटडाउन लिया गया जिसके बाद हरिश्चंद्र के साथी और आसपास के लोगों ने आनन फानन में हरिश्चंद्र को कड़ी मशक्कत के बाद पोल से नीचे उतारा वहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर किसकी लापरवाही से हरिश्चंद्र की जान चली गई