फिल्म OMERTA का पोस्टर हुआ रिलीज, आतंकवादी उमर सईद शेख की भूमिका में दिखेंगे राजकुमार राव

बॉलीवुड के ‘न्यूटन’ राजकुमार राव अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस साल उनके पास एक के बाद कई फ़िल्में हैं. जो कि इस साल रिलीज होने वाली हैं. अब जल्द ही वह फिल्म ‘ओमर्टा’ में नजर आएंगे. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में वह आतंकवादी उमर सईद शेख की भूमिका में दिखाई देंगे.

फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ओमर्टा के इस नए पोस्टर में राजकुमार राव नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और किसी ने उन्हें अपनी गन प्वाइंट पर रखा हुआ है. इसके अलावा पोस्टर में टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं. ओमर्टा ब्रीटिश में जन्में आतंकवादी अहमद उमर शहीद शेख की कहानी है जिसके ऊपर The Wall Street Journal अखबार के रिपोर्टर डेनियल पर्ल के कत्ल में शामिल होने का आरोप था.

बता दें कि राजकुमार राव की हंसल मेहता के साथ ये चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने एक साथ फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में साथ काम किया है. फिल्म ‘ओमर्टा’ 20 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.

E-Paper