महिला क्रिकेट की सनसनी बनी एकता, कानपुर खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित करेंगे सीएम

 क्रिकेट में शहर के पुरुष खिलाड़ी ही नहीं बल्कि की अब महिला खिलाड़ी भी जलवे बिखेर रही हैं। इस समय अंडर-19 की एकता सिंह शहर में महिला क्रिकेट की सनसनी बन चुकी हैं। एक सत्र में सर्वाधिक 450 रन बनाकर अंडर-19 में दूसरे व अंडर-16 में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश सरकार ने उन्हें कानपुर खेल रत्न अवार्ड देने की घोषणा की है। इस अवार्ड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें सम्मानित करेंगे।  

मिताली को मानती अपना आदर्श

खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रदेश सरकार खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाडिय़ों को प्रतिवर्ष सम्मानित करता है। सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से खेलने वाली एकता भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज को अपना आदर्श मानती है। एकता ने मिताली की तरह खेलने के लिए लड़कों के साथ मैदान में खेलकर खुद को निखारा है

12 साल की उम्र से खुद को निखार रही हैं एकता

शहर की बेटी एकता सिंह को मिल रहे कानपुर खेल रत्न सम्मान के पीछे पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रु का मार्गदर्शन है। एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि बेटियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एकता और सौम्या सिंह को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित लीग में पहली बार लड़कों के साथ खेलने का मौका दिया।

पहले ही मैच में खेली थी 43 रन की नाबाद पारी

ओइएफ मैदान में हुए अपने पहले ही मैच में एकता ने 43 रन की नाबाद पारी खेलकर सबको अपनी भविष्य की योजना बता दी थी। उस वक्त वह महज 12 साल की थी। तब से वह लगातार सुपीरियर टीम का हिस्सा बनकर लड़कों के बीच खेलकर खुद के खेल को निखार रही है। एकता ने पिछले वर्ष अंडर-19 जोनल प्रतियोगिता में एक शतक के साथ 450 रन बनाए। एकता ने बताया कि उसकी मंजिल भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसे वह अपनी मेहनत, बड़ों के आशीर्वाद और कानपुर के प्यार से जल्द ही हासिल कर लेगी।

E-Paper