टोमैटो पास्ता बनाने का इससे आसान तरीका कहीं और नहीं मिलेगा, आज ही घर पर करें ट्राई

संडे शाम के स्नैक्स में कुछ चटपटा और हेल्दी खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। इस संडे को भी खास बनाएं घर पर ट्राई करें टमाटर के टैंगी स्वाद में बना टोमैटो पास्ता ।

सामग्री
1 1/2 कप टमाटर, छिला और बारीक कटा हुआ 
1 कप पास्ता, उबला हुआ
2 चम्मच ऑलिव ऑयल
2 चम्मच लहसुन, बारीक कटा हुआ 
1 कप ब्रोकली, छोटे टुकड़ों में कटी हुई
1/4 कप तुलसी के पत्ते, कटे हुए
1 चम्मच चिली फ्लैक्स 
नमक स्वादानुसार 

विधि
– एक नॉन स्टिक पैन में तेल डालकर गर्म करें और फिर उसमें लहसुन डालकर 30 मिनट के लिए फ्राई कर लें। 
– अब इसमें ब्रोकली के टुकड़े डालकर 2 मिनट तक और फ्राई कर लें।
– टमाटर, तुलसी के पत्ते, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब इस मिश्रण को 5 मिनट तक और पका लें।
– 5 मिनट बाद इसमें पास्ता डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मीडियम आंच पर 2 मिनट तक और पका लें।
–  टोमैटो पास्ता तैयार है, इसे सर्विंग बॉउल में डालकर गरमागर्म सर्व करें।
E-Paper