Ind vs WI: रोहित ने ठोका 37वां अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का चौथा मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 23 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।
भारत को लगे 2 झटके
भारत को पहला झटका केमो पॉल ने दिया, इस तेज गेंदबाज ने शिखर धवन को पावेल के हाथों कैच आउट करवाया। धवन ने 40 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके बाद रोंच ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पिछले तीन मैच में शतक लगाने वाले कोहली इस बार केवल 16 रन बना पाए।
टीम इंडिया में हुए दो बदलाव
इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। रिषभ पंत और युजवेंद्र चहल के स्थान पर रविंद्र जडेजा और तेदार जाधव को मौका दिया गया है।
भारत के 11 खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
कैरिबियाई टीम नहीं कम
वेस्टइंडीज की टीम को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए जो टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही और मेजबान टीम को एकदिवसीय प्रारूप में कड़ी टक्कर दे रही है।
9 साल बाद इस मैदान पर हो रहा है मैच
इस मैच के शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने घंटी बज़ाई क्योंकि इस मैच के साथ सीसीआई में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। इस मैदान ने अपने पिछले टेस्ट की मेजबानी 2009 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी 2006 में की थी।