सीबीआई ऑफिस के सामने धरना देने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा द्वारा सरकार पर दबाव बनाने की बात कहने और सीवीसी द्वारा उन्हें अन्य मामलों में नोटिश जारी करने के बाद अब यह विवाद सरकार विरोधी मुद्दा बन गया है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के प्रदेश मुख्यालय के सामने धरने पर बैठने की बात कही थी।
राज्य में इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है ओर इसी वजह से एसडीएम ने कांग्रेस को इस धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद शुक्रवार की दोपहर कांग्रेसी कार्यकर्ता अटल नगर (नया रायपुर) स्थित सीबीआई दफ्तर के सामने धरना देने पहुंचे।
कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां 4-4 के झुंड में बैठे थे। इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर कांग्रेसियों को जेल लाया गया है।