इस शहर के एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी किया विंटर शिड्यूल, 53 विमान उड़ान भरेंगे, जानिए
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को विंटर शिड्यूल जारी कर दिया है। पटना एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक एटीएम संतोष कुमार ने बताया कि नए शिड्यूल में अहमदाबाद, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर के लिए नयी विमान सेवा शुरू की गई है। 28 अक्टूबर से 30 मार्च के विंटर शिड्यूल में कुल 53 विमान पटना से उड़ान भरेंगे।
अब पटना से भुवनेश्वर जाना आसान हो जाएगा। इसके लिए यात्री अब सीधी उड़ान भर सकेंगे। गो एयर 28 अक्टूबर से चंडीगढ़-पटना-भुवनेश्वर विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। वहीं स्पाइस जेट भी अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद विमान शुरू कर रहा है। एक नवंबर से इंडिगो रांची-पटना-रांची और एक दिसंबर से गो एयर बेंगलुरू-पटना-बेंगलुरू के लिए नया विमान शुरू करेगा।
रात में पुणे-पटना-पुणे के बीच उड़ान भरने वाला जेट एयरवेज का 9 डब्ल्यू 3539 विमान 30 नवंबर के बाद रद रहेगा। यह सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरता है। रात 11 बजे पुणे से पटना आता है और अगले दिन सुबह 3 बजे पटना से पुणे के लिए उड़ान भरता है।
नए शिड्यूल के अनुसार 30 नवंबर के बाद कुल आठ विमानों को रद किया जाएगा। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला गो एयर का जी8-144, पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का 6 ई 339, इंडिगो 6 ई 738 और 494 पटना-दिल्ली विमान 30 नवंबर तक ही उड़ान भरेगा।