bjym का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 28 अक्टूबर से हैदराबाद में
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले युवाओं को सक्रियता के साथ जोड़ने की रणनीति के तहत 26 अक्टूबर से भाजपा युवा मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है. भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन ने मंगलवार को संवाददाताओें को बताया कि 26 से 28 अक्टूबर को भाजपा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन है.उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह करेंगे और इसके समापन सत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे.
हैदराबाद के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन का शीर्षक ‘‘ विजय लक्ष्य 2019 युवा महाधिवेशन’’ रखा गया है. पूनम महाजन ने बताया कि इसमें कई अलग अलग कार्यक्रमों एवं सत्रों का आयोजन किया जा रहा है और एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा. इसमें इस बात पर जोर दिया जायेगा कि पार्टी के हिसाब से लक्ष्यों को किस प्रकार से हासिल किया जाए…
अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है. इसके लिये डिजिटल एक्जिबिशन सेंटर बनाए गए हैं और हर राज्य के युवा मोर्चा को स्थान दिया जा रहा है.. इसके साथ ही एक नमो जोन भी बनाया गया है.अधिवेशन में शामिल होने वाले लोगों को क्यूआर कोड दिया गया है ताकि उन्हें प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी दी जा सके एवं संवाद पहुंचाया जा सके. इसमें हिस्सा लेने वालों से अपने क्षेत्र का परिधान धारण करने को कहा गया है ताकि एकीकृत भारत को दिखाया जा सके.