कार और ट्रक की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, विधायक की हुई मौत
सीतापुर लखनऊ से वापस बिजनोर जाते समय कार और ट्रक की आमने सामने की में जोर दार भिड़ंत से नूरपुर बीजेपी विधायक की हुई असपतात ले जाते समय मौत हो गयी इनके साथ मे दो गनर की मौपे पर ही मौत हो गयी हादसों के फैरन बाद आला अधिकारी मौके पर पहुच चुके है यूपी के नूरपुर से लोकेन्द्र सिंह है बीजेपी के विधायक कमलापुर थाना क्षेत्र में NH24 पर हुआ सड़क हादसा सीतापुर विधायक ज्ञान तिवारी भी पहुचे मौके पर पहुच गये.