पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों की बीच सुबह मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मटियापारा के जंगल में सुबह गश्त के दौरान निकले पुलिस जवानों पर कुछ नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली फरार हो गए। नक्सलियों की संख्या पांच से सात के बीच बताई जा रही है।
राजनांदगांव में किया विस्फोट
इसके अलावा नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले के मानपुर में बारूदी विस्फोट की खबर है, जिसमें आईटीबीपी के तीन जवानों को हल्की चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने इस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। वहीं कांकेर में भी मंगलवार को नक्सली गतिविधियां देखने को मिली। यहां पुलिस ने भरमार बंदूक के साथ विस्फोटक बरामद करते हए नक्सलियों की बड़ी साजिश का नाकाम कर दिया है।