सरकारी अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी

अलीगढ़ ht थाना बन्नादेवी क्षेत्र में मोहन लाल गौतम राजकीय महिला अस्पताल से अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को चुरा का हुई फरार,घटना में सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ओर खुली अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल,नवजात बच्ची की माँ और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल,अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप,पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर जांच में जुटे,पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी।सरकारी हॉस्पिटल से नवजात बच्ची चोरी

 थाना क्वारसी क्षेत्र के रावण टीला निवासी चन्द्र पाल ने सोमवार प्रातः राजकीय महिला अस्पताल में अपनी पत्नी हेमलता को प्रसव के लिए भर्ती कराया,प्रातः छह बजे हेमलता ने प्रसव के दौरान पुत्री को जन्म दिया,हेमलता की सास मानवती उसकी तीमारदारी में लगी थी सांय पांच एक अज्ञात महिला वार्ड में आई और अपनी भाभी को अस्पताल में भर्ती बताते हुए मानवती ओर हेमलता से बातचीत में खुल मिल गयी,करीब सांय साढ़े सात बजे मानवती कुछ देर के लिए वार्ड से बाहर गयी,तो उस महिला ने हेमलता को वार्ड में आकर बताया कि उसकी सास नवजात बच्ची को बाहर मंगा रही है इस पर हेमलता ने उसे बच्ची दे दी,जब काफी देर बाद मानवती वार्ड में आई तो बच्ची के बारे में पूछने पर उसने बताया कि बच्ची को नही मंगाया,बच्ची के लापता होने पर परिजनों के होश उड़ गये ओर आरोपी महिला को तलाश किया लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा।

E-Paper