मां दुर्गा के छठे स्वरूप में माँ कत्यायनी देवी की पूजन अर्चना
सिधौली- सीतापुर ht : मां दुर्गा के छठे स्वरूप में माँ कत्यायनी देवी का पूजन अर्चन नगर में सजाए गए दुर्गा दरबार मे बड़े ही श्रद्धा भाव से की गई । नगर के मोहल्ला बाजार मोहल्ला विवेक नगर तहसील रोड विसवां चौराहा महमुदाबाद चौराहा मोहल्ला नरोत्तम नगर मां काली माता मंदिर पूर्वी देवी मंदिर माता शीतला देवी मंदिर में नव रात्रि पर रोजाना शाम को आरती में हजारो की संख्या में माता के भक्त शामिल होते है
बिभिन्न पाण्डलो में दुर्गा प्रतिमाओं के अतिरिक्त माता के भक्तो ने अपने घरों में माता का कलश स्थापित कर प्रतिदिन पूजन और आरती करते है । हजारो की संख्या में हिन्दू धर्म की महिलाएं व पुरुष पूरे नौ दिन माँ के लिए उपवास रखते है । और नवरात्रि के नवमी के दिन हवन कर व्रत को तोड़ते कर अन्न ग्रहण करते है
कई भक्त पूरे नौ दिन केवल जल पी कर ही मां उपवास रखते है मान्यता के अनुसार मा कात्यायनी के रूप में महर्षि कात्यायन के यहाँ आदि शक्ति ने जन्म लिया था नवरात्रि के छठे दिन इनका पूजन किया इनकी आराधना से रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होते है दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री पंकज अवस्थी बताया कि पप्पू जायसवाल ने आचार्य अनिल शास्त्री ने आरती करवाई संगीत मयी आरती में आशीष कश्यप व सहयोगियों ने की वही मोहल्ला विवेक नगर में स्थापित किये गए प्रथम माता के दरबार में यजमान निर्मल श्रीवास्तव द्वारा आचार्य अतुलमिश्रा ने आरती सम्पन्न करवाई आरती गिरजा मिश्र अभिनव व सत्यप्रकाश रस्तोगी द्वारा गाई गयी व प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसरपर अनुराग शुक्ल हिमांशु जैन आशीष पांडे गिरीश शुक्ल ऋषि श्रीवास्तव शरद वासु रोहित गौरव नमन जैन शुभम उपेंद्र त्रिपाठी किशोर रस्तोगी सूरज गुप्ता उपस्थित रहे