इस बैडमिंटन खिलाड़ी का विदेश में खोया पासपोर्ट, मांगी सुषमा स्वराज से मदद
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को अपना पासपोर्ट खो जाने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कश्यप इस समय एम्स्टर्डम में है और उन्हें रविवार को डेनमार्क ओपन खेलने के लिए निकलना हैं। अपनी इस परेशानी की घड़ी में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सोशल मीडिया पर मदद मांगी।
साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले कश्यप डेनमार्क ओपन के लिये ओडेंसे जा रहे थे लेकिन बीती रात एम्सटर्डम में उनका पासपोर्ट खो गया। अब परेशानी की बात ये हैं कि उन्हें रविवार को ही ओडेंसे जाना है।
कश्यप ने सोशल मीडिया पर पासपोर्ट खोने की जानकारी देते हुए लिखा कि गुड मार्निंग मैम, मेरा पासपोर्ट कल रात एम्सटर्डम में खो गया। मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिये जाना है। डेनमार्क का मेरा टिकट रविवार का है। मेरी आपसे विनती है कि इस मामले में जल्द से जल्द मुझे मदद मिले।