साजिद खान पर अब इस एक्ट्रेस का आरोप, ‘फोन पर बदतमीजी की, सीने पर छुआ’

सलोनी चोपड़ा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल 2014 में आई फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें. उन्होंने कहा, “जब मैंने सलोनी चोपड़ा की दास्तां पढ़ी तो मुझे पता था कि अब मुझे भी आगे आना होगा.सलोनी चोपड़ा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल 2014 में आई फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें. उन्होंने कहा, "जब मैंने सलोनी चोपड़ा की दास्तां पढ़ी तो मुझे पता था कि अब मुझे भी आगे आना होगा."  द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा, "लोगों को यह जानने की जरूरत है कि यह शख्स (साजिद खान) एक सीरियल क्रिमिनल है." MeToo कैंपेन का हिस्सा बनते हुए रेचेल ने अपनी कहानी सुनाई, "सभी को फाइनल किया जा चुका था. बस एक तीसरी लड़की बची थी. मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म 'हमशकल्स' के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है."  बढ़ती जा रही है #MeToo की लिस्ट, इन 20 हस्तियों पर आरोप  रेचेल ने कहा कि जब पहली बार साजिद ने फोन कॉल पर उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने कॉल पर उनसे कहा, "हैलो बंगाल टाइग्रेस! तुम बंगाली बहुत हॉट होती हो." क्योंकि रेचेल ने उन्हें अपने बारे में यह नहीं बताया था कि वह बंगाल से हैं तो उन्होंने साजिद से पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है? जवाब में साजिद ने कहा, "मैंने तुम्हारे बारे में गूगल पर ढूंढा था डार्लिंग."  #MeToo: लव रंजन बोले-च‍िल्लाकर कहना चाहता हूं सब पागल हो गए हैं  एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद चीजें बद से बदतर होती चली गईं. एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में उनके साथ बदसलूकी की. रिपोर्ट में दिए गए रेचेल के बयान के मुताबिक साजिद ने रेचेल के सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं.  #MeToo: 'बिकिनी फोटो मांगता था, गंदी बातें करता था साजिद खान'  मालूम हो कि हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए. सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है. इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है. सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे. साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा, “लोगों को यह जानने की जरूरत है कि यह शख्स (साजिद खान) एक सीरियल क्रिमिनल है.” MeToo कैंपेन का हिस्सा बनते हुए रेचेल ने अपनी कहानी सुनाई, “सभी को फाइनल किया जा चुका था. बस एक तीसरी लड़की बची थी. मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म ‘हमशकल्स’ के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है.”

रेचेल ने कहा कि जब पहली बार साजिद ने फोन कॉल पर उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने कॉल पर उनसे कहा, “हैलो बंगाल टाइग्रेस! तुम बंगाली बहुत हॉट होती हो.” क्योंकि रेचेल ने उन्हें अपने बारे में यह नहीं बताया था कि वह बंगाल से हैं तो उन्होंने साजिद से पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है? जवाब में साजिद ने कहा, “मैंने तुम्हारे बारे में गूगल पर ढूंढा था डार्लिंग.”

एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद चीजें बद से बदतर होती चली गईं. एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में उनके साथ बदसलूकी की. रिपोर्ट में दिए गए रेचेल के बयान के मुताबिक साजिद ने रेचेल के सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं.

मालूम हो कि हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए. सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है. इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है. सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे. साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

E-Paper