होमगार्ड के गाड़ी रोकनें पर भड़का युवक की हाथापाई, वीडियो वायरल…
हरदोई ht में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए एक होमगार्ड के बाइक सवार को रोकने पर बाइक सवार युवक होमगार्ड से हाथापाई पर उतारू हो गया और फिर होमगार्ड को खरी-खोटी सुना कर चला गया। होमगार्ड और युवक की हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
होमगार्ड से बदसलूकी का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली संडीला इलाके के रेलवे क्रॉसिंग के पास का है।जहां युवक और होमगार्ड के बीच हुई हाथापाई का यह वीडियो शुक्रवार दोपहर का है जिसे किसी व्यक्ति ने शूट करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया बताया जा रहा है कि कोतवाली संडीला में तैनात होमगार्ड रामप्रसाद ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान ट्रैफिक अधिक होने के कारण रामप्रसाद ने एक युवक को रुकने के लिए बोला लेकिन युवक इस बात पर भड़क गया और वह होमगार्ड से हाथापाई के लिए आमादा हो गया । युवक ने होमगार्ड के साथ जमकर अभद्रता की और होमगार्ड को खरी-खोटी सुना कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया