बहराइच में मौत बनकर आया आदमखोर भेड़िया, मासूम को घसीटते हुए ले गया जंगल…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील में एक बार फिर हिंसक भेड़ियों की दहशत लौट आई है। बीते रविवार रात गांव में एक 8 साल के बच्चे घनश्याम को भेड़िया उठा ले गया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान घनश्याम की मौत हो गई।
मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया भेड़िया
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिसैय्या चूणामणि गांव की है। जहां रात में घनश्याम अपनी मां के साथ घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। अचानक एक भेड़िया आया और घनश्याम को जबड़े में दबोचकर उठा ले गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, भेड़िया बच्चे को लेकर भाग चुका था। मां की चीख सुनकर घरवाले और ग्रामीण दौड़ पड़े। करीब 1 किलोमीटर दूर घनश्याम गंभीर हालत में मिला। उसका एक हाथ पूरी तरह से चबाया हुआ था। तुरंत उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों में कोहराम, मां हुई बेहोश
बताया जा रहा है कि घनश्याम की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। मां अभी तक होश में नहीं आई है। गांव में भी डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को घर के बाहर सुलाने से डर रहे हैं।
इस साल भेड़ियों का यह पहला हमला
आपको बता दें कि यह इस साल का पहला मामला है जब भेड़िये ने इंसान पर हमला किया है। पिछले साल भी महसी तहसील के कई गांवों में भेड़ियों का आतंक था। उस वक्त वन विभाग ने 5 भेड़ियों को पकड़ा था और एक को मार गिराया गया था। लेकिन इन भेड़ियों के गुट का सरदार ‘लंगड़ा भेड़िया’ आज तक नहीं पकड़ा गया।
पिछले साल 10 बच्चों की मौत, 50 से ज्यादा हुए थे घायल
गौरतलब है कि 2023 में जुलाई से अक्टूबर के बीच भेड़ियों के हमले में 10 बच्चों की जान गई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे। उस दौरान गांवों में सुरक्षा के इंतजाम, जैसे घरों में दरवाजे लगवाने जैसे कदम उठाए गए थे। लेकिन अब अप्रैल में ही भेड़ियों की फिर से वापसी से वन विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों की मांग- जल्द से जल्द हो कार्रवाई
गांव में डर का माहौल है और ग्रामीण चाहते हैं कि सरकार और वन विभाग जल्द से जल्द इन भेड़ियों को पकड़े और गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सख्ती नहीं की गई, तो फिर से पिछले साल जैसी तबाही दोहराई जा सकती है।