100 दिन का रोजगार देने में देहरादून अव्वल, प्रदेश में ऐसा हुआ तीसरी बार, दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी

मनरेगा में सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में देहरादून तीसरी बार लगातार प्रदेश में अव्वल रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में 4708 परिवारों को जिले में सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा प्रदेश में कुल 25,268 परिवारों को मनरेगा में सौ दिनों का रोजगार प्राप्त हुआ है। राजधानी देहरादून में मनरेगा योजना का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। इसका अंदाजा सौ दिनों का रोजगार करने वाले परिवारों के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में बीते तीन वित्तीय वर्षों से देहरादून प्रथम स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3381, 2023-24 में 3257 और 2024-25 में 4703 परिवारों को सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने के आगामी वित्तीय वर्ष में भी प्रयास जारी रहेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस तरह रहा जिलों का प्रदर्शन (सौ दिनों का रोजगार )… जिला और परिवारों की संख्या देहरादून 4703 उत्तरकाशी 4524 अल्मोड़ा 1584 बागेश्वर 1321 चमौली 1439 चंपावत 1644 हरिद्वार 1367 नैनीताल 1049 पौड़ी गढ़वाल 1487 पिथौरागढ़ 1729 रुद्रप्रयाग 1105 टीहरी गढ़वाल 1714 ऊधमसिंह नगर 1602 देहरादून इस बार भी सौ दिनों का रोजगार देने में प्रथम रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस रहेगा। सुनील कुमार, डीडीओ, देहरादून
E-Paper