लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी दोनों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने की सजा मिली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ को 12 रन से जीत जरूर मिली हो, लेकिन पंत और दिग्वेश पर बीसीसीआई ने मोटा जुर्माना ठोक दिया।
स्लो ओवर रेट के लिए लखनऊ को मैच के दौरान सजा मिली और कप्तान पंत पर 12 लाख रुपये, जबकि दिग्वेश पर मैट फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। उन्हें ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन दो बार एक ही हरकत दोहराने की वजह से अब बीसीसीआई उनकी मैच फीस में से 50 लाख रुपये काट देगी।
उन्हें ये सजा लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी के दौरान बैटर को आउट (नमन धीर) करने के बाद फिर से अभद्र इशारा करने पर मिली पिछले मैच में भी उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली थी।
Digvesh Singh ही नहीं, कप्तान Rishabh Pant पर भी लगा जुर्माना
आईपीएल की तरफ से जारी रिलीज में बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fined) पर शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो स्लो ओवर रेट से जुड़ा है, इसलिए पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा लखनऊ के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Singh Rathi Fined) पर भी बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका। मुंबई के खिलाफ लखनऊ के स्टार दिग्वेश को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए पाया गया। इसलिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का फाइन लगा।
मुंबई के खिलाफ मैच में दिग्वेश ने अपने सेलिब्रेशन की वजह से ये जुर्माना अपने नाम किया। उन्होंने मुंबई के बैटर नमन धीर को आउट कर नोट बुक अंदाज में जश्न मनाया, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई।
बता दें कि उनका ये इस सीजन का अनुच्छेद 2.5 के तहत दूसरा लेवल 1 अपराध था, इसलिए उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले। इससे पहले एक डिमेरिट अंक उनके खात में जुड़ा, जो उनको 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मिला था।