रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)) को आईपीएल 2025 की पहली हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से आठ विकेट से मैच हार गए। आरसीबी की टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा, जो गुजरात टीम के गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम रहे।
इस मैच में आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 169/8 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जोस बटलर के 73 रन और साई सुदर्शन के 49 रन, रदरफोर्ड के नाबाद 30 रन की बदौलत लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल किया। इस मैच में आरसीबी की टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लेते ही बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Bhuvneshwar Kumar ने IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम, ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, आरसीबी की टीम ने छोटा स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वह शानदार प्रदर्शन करें, लेकिन जोस बटलर के 73 रन और साई सुदर्शन के 49 रन की बदौलत गुजरात ने मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और शुभमन गिल का बड़ा विकेट लिया।
इस विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। वह आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। यह रिकॉर्ड पहले ड्वेन ब्रावो के नाम था, जिन्होंने 167 मैचों में 183 विकेट लिए थे, जबकि भुवी ने 178 मैचों में ब्रावो की बराबरी कर ली।
बता दें कि भुवी को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में मौका नहीं मिला था। हालांकि तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन भी कमाल किया था। इसके बाद से भुवी लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल (206 विकेट)
पीयूष चावला (192 विकेट)
ड्वेन ब्रावो (183 विकेट)
भुवनेश्वर कुमार (183 विकेट)
आर अश्विन (183 विकेट)