सनी देओल ने ‘लाहौर 1947’ की रिलीज पर दिया बड़ा अपडेट, कहा- ‘सपना पूरा हो रहा’

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल 67 साल की उम्र में उभरते सितारों पर भारी पड़ रहे हैं। गदर 2 से तहलका मचाने के बाद अब वह आगामी फिल्म जाट (Jaat Movie) के साथ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। पैन इंडिया फिल्म जाट के बाद भी सनी देओल ठहरने वाले नहीं हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में कई बड़ी फिल्में हैं जिसका इंतजार फैंस बेताबी के साथ कर रहे हैं। इसमें से एक आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म लाहौर 1947 है जो हाल के समय की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है। लाहौर 1947 में नजर आएंगे सनी देओल गदर 2 की सफलता के बाद ही सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की अनाउंसमेंट कर दी गई थी। फैंस के बीच फिल्म को लेकर दिलचस्पी इसलिए भी है, क्योंकि पहली बार सनी देओल, आमिर खान और राजकुमार संतोषी एक साथ काम कर रहे हैं। भले ही अभी तक फिल्म से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर न किया गया हो, लेकिन अभिनेता ने एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। सनी देओल ने की बड़ी अनाउंसमेंट जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने बताया कि उनका सालों का ख्वाब अब पूरा हो रहा है। उन्हें वे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं जिसकी उन्हें चाह थी। इस बड़े प्रोजेक्ट में एक लाहौर 1947 भी है जिसकी रिलीज को लेकर अभिनेता ने बड़ा अपडेट दिया है। इवेंट में सनी देओल ने कहा, “मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब वो सपना पूरा हो रहा है। लाहौर 1947 इसी साल आ रही है।” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि आगामी फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में आ रही है। लाहौर 1947 की कहानी लाहौर 1947 का निर्माण आमिर खान (Aamir Khan) की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले हो रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जो अपनी ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने गांधी गोडसे: एक युद्ध और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बात करें कहानी की तो लाहौर 1947 उस दौर की कहानी बयां करेगी, जब देश विभाजन के दर्द से गुजर रहा था।
E-Paper