दूसरी बार मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, दिखाया बेबी बंप
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में उनकी बेटी का किरदान निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। यह दूसरी बार है जब वह मां बनने वाली हैं।
पति ने चूमा बेबी बंप
इशिता दत्ता ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ काफी खुश हैं। इशिता अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। उनके पति वत्सल पहले इशिता को चूमते हैं फिर अपनी पत्नी के बेबी बंप को चूमते हैं। इसके बाद दोनों खूब हंसते हैं।
पति ने प्रेग्नेंसी के बारे में बताया
इससे पहले इशिता के पति वत्सल सेठ ने अपनी बीवी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। पिछले कुछ महीने से इशिता के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं, इस पर उनके पति वत्सल ने विराम लगा दिया और बता दिया कि इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वत्सल ने एक इंटरव्यू में पिछले महीने कहा था ‘ये एक सरप्राइज की तरह आया है. मेरे लिए एक बहुत अच्छा सरप्राइज। जब इशिता ने मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं हैरान था। कुछ समझ नहीं आ रहा था। ये एक पिता के तौर पर मेरे लिए बहुत बड़ी खबर थी। खबर पाकर मैं पूरी तरह से आनंद से भर गया।’
वत्सल ने आगे बताया कि ‘इशिता कमरे में आई और उसने ये जानकारी दी। उस वक्त वायु की तबीयत ठीक नहीं थी लेकिन जैसे ही वो ठीक हुआ हमने ये फैसला किया कि ये खुशखबरी सभी के सामने आनी चाहिए। जुलाई 2025 तक हमारे परिवार में नए सदस्य की एंट्री होगी। नया बेबी एक बड़े सर्प्राइज से कम नहीं होगा।’
इशिता के बारे में
इशिता दत्ता तनु श्री दत्ता की बहन हैं। वह एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह ‘दृश्यम 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह अजय देवगन की बेटी बनी थीं। इसके अलाव वह ‘ब्लैंक’, ‘सेट्टर्स’ और ‘फिरंगी’ में नजर आ चुकी हैं। इशिता और वत्सल ने नवंबर 2017 में शादी की थी। जुलाई 2023 में उनका पहला बच्चा पैदा हुआ था।