PCB के छुपे हुए राज का होगा पर्दाफाश; पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मच गई खलबली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट के 6 दिन के अंदर ही पाकिस्तान टीम ने लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना किया। अब अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच पाकिस्तान 27 फरवरी को खेलेगी। पाकिसान के खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद ने भी मैन इन ग्रीन को खूब लताड़ा और कहा कि अब पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म हो गया है। इसके बाद ही अहमद ने पीसीबी पर भी निशाना साधा।

Ahmed Shehzad ने PCB के गुप्त राज खोलने को लेकर चौंकाने वाला एलान किया

दरअसल, Geo.tv पर बातचीत करते हुए अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने पीसीबी (PCB) को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा, “लोग कहते है कि टीम में कोई सिस्टम नहीं हैं और यहां प्लेयर्स के साथ पक्षपात होता है, लेकिन ये सच है। हमने भी देखा है। हमें सब कुछ पता है। हम पूरी दुनिया को सच्चा बताएंगे, जब तक हमें ये नहीं लगता कि आप सही दिशा में जा रहे हैं। पाकिस्तान में एक ही स्पोर्ट बचा था और वह क्रिकेट था, लेकिन आज वह भी खत्म हो गया।” बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार मिली। 321 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 48वें ओवर में कीवी टीम के हाथों 260 रन पर सिमट गई। इस खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने पीसीबी से ये गुहार लगाई कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के हिसाब से उन्हें नेशनल टीम में खिलाड़ियों का चयन नहीं करना चाहिए।मोहम्मद आमिर ने कहा,
“मैं विनती करता हूं कि पीसीबी को पीएसएल के हिसाब से नेशनल टीम में खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं करना चाहिए। टॉप परफॉर्मर जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं, उन्हें मौका देना चाहिए, लेकिन पीएसएल के प्रदर्शन को देखकर आपको फैसला नहीं लेना चाहिए।”
उनके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम के परफॉर्मेंस को देखकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि अगर टीम 2025 में 1980-90 वाले माइंडसेट के साथ खेलेगी तो वह मैच जरूर हारेगी। अफरीदी ने कहा,
“मुझे ये पहले से पता था कि ऐसा होने वाला है। अगर क्रिकेट आप 1980-90 के माइंडसेट वाला 2025 में खेलेंगे तो आपको जरूर हार मिलेगी। मेरे हिसाब से 2017 के बाद आईसीसी इवेंट जो आए, उसमें पाकिस्तान कही नहीं था, लेकिन हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं। हम नहीं जानते कि घरेलू परिस्थितियों में किस टीम से खेलना है। हमने अपनी गेंदबाजी के समय आक्रमण नहीं किया। अगर आपको बड़ी टीमों के खिलाफ जीतना है तो आपको आक्रामक रुख के साथ खेलना होगा”
E-Paper