Champions Trophy से पहले कोच गौतम पर स्टार प्लेयर ने लगाया गंभीर आरोप

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले भारतीय टीम का नाम एक नई कॉन्ट्रोवर्सी में जुड़ गया है। रिपोर्ट्स में एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने हेड कोच गौतम गंभीर पर आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये विकेटकीपर स्टार ऋषभ पंत है, जो कोच गंभीर से काफी नाराज हैं। ऐसे में टीम इंडिया में पड़ रही फूट की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Gautam Gambhir से नाखुश हैं भारतीय टीम का एक स्टार विकेटकीपर बैटर

दरअसल, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई गाइडलाइन्स बनाई, जिसमें ये था कि टीम बस में सभी प्लेयर्स को जाना है, कोई अपने पार्टनर को छोटे दौरे पर नहीं ले जा सकता और कोई पर्सनल फोटोशूट दौरे के बीच में नहीं होगा। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से वनडे की प्लेइंग-11 से नजरअंदाज करने से नाराज हैं। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत फिलहाल गौतम गंभीर के फैसलों से खुश नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दावा किया गया है कि टीम इंडिया का एक विकेटकीपर जिन्हें वनडे की प्लेइंग-11 में पहली पसंद नहीं रखा गया, उस वजह से वह गंभीर से नाराज है। अब इस दावे से ये माना जा रहा है कि ये ऋषभ पंत की ओर ही इशारा जा रहा है क्योंकि टीम में केएल राहुल पहले ही पहली चॉइस विकेटकीपर हैं। खुद गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ये साफ किया था, जबकि स्क्वॉड में पंत ही दूसरे विकेटकीपर है।

केएल राहुल का पावर हिटिंग पर ध्यान

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी बड़ी हिटिंग स्किल्स पर ध्यान दे रहे है। राहुल आमतौर पर अपने टेक्निक अप्रोच से बैटिंग के लिए मशहूर हैं। वह ट्रेनिंग में गियर बदलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।

ICC Champions Trophy के लिए भारतीय टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
E-Paper