यूपी: अब शहीद के भाई को मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में 11 फैसले हुए। यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है।

मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंगलवार को यूपी विधानमंडल के सत्र कू शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संयुक्त सत्र में अभिभाषण से होगी। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मार्गों के विस्तार और चौड़ीकरण को स्वीकृति मिली। अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चैनेज 0.00 से चैनेज 25.393 के बीच 23.943 किलोमीटर में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किलोमीटर लंबे मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा।

गन्ने के मूल्य में बदलाव नहीं
प्रदेश में इस वर्ष गन्ने के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गन्ने का मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल ही रहेगा। सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। गन्ने की कीमत यथावत रखने का फैसला सरकार ने किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य 370 रुपए कुंतल था, जो यथावत रहेगा इससे पहले वर्ष 23-24 में गन्ने के मूल्य में 20 रुपये कुंतल की बढ़ोतरी की गई थी।

शहीद के भाई को भी अनुकंपा नियुक्ति
अविवाहित शहीदों के लिए नियमों में बदलाव को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। अनुकंपा आधारित नियुक्ति के नियमों में संशोधन के बाद प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिक के आश्रित भाई को भी नौकरी मिल सकेगी। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं, जिनमें शहीद सैनिक अविवाहित हैं। शहीद सैनिक पर ही भाई आश्रित थे। बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं, जहां शहीद की पत्नी को अनुकंंपा नियुक्ति नहीं मिल सकती। कुछ ऐसे भी मामले हैं, जहां शहीद सैनिक की विधवा पत्नी ने शहीद के छोटे भाई से शादी कर ली। ऐसी स्थिति में भी छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा।

अयोध्या-वाराणसी की सड़कें होंगी चौड़ी
कैबिनेट बाईसर्कुलेशन सोमवार को गई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विधानमंडल के बजट सत्र की मंगलवार से शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके लिए राज्यपाल के अभिभाषण को कैबिनेट बाईसर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई।

इसके अलावा मार्गों के विस्तार और चौड़ीकरण को भी स्वीकृति मिली है। अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चैनेज 0.00 से चैनेज 25.393 के बीच 23.943 किमी में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किमी लंबे मार्ग काे चार लेन का किया जाएगा। वहीं आजमगढ़ जिले में महुला गढ़वल बंधा पर हाजीपुर खडेलिया-गोला बाजार मार्ग घाघरा नदी पर ब्रिज पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग को भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक मार्ग के चैनेज 0.000 से 7.212 तक 4 लेन और चैनेज 7.212 से 9.512 तक 6 लेन सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली।

इसी तरह अयोध्या में टांडा मार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या 30-ए) में 1 से 14 किमी लंबाई तक 4 लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई। उत्तर प्रदेश प्रमुख जला मार्ग विकास प्रोग्राम के तहत एशियन विकास बैंक के ऋण से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया। वहीं शाहजहांपुर के जिला कोर्ट के विस्तार का प्रस्ताव भी पास हो गया। कचहरी परिसर से लगे पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन की 5430 वर्गमीटर जमीन कोर्ट को दी जाएगी। भूमि का निशुल्क ट्रांसफर होगा।

E-Paper