आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही एक विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में सभी देशों के झंडे लगे है, लेकिन सिर्फ भारत का झंड़ा नहीं लगाया गया।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई भी देश अगर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है तो उसे सभी हिस्सा लेने वाले देशों के झंड़े लगाने होते हैं, लेकिन 8 देशों में से सिर्फ 7 देशों के झंडे लगे दिख रहे हैं। इससे एक नया विवाद शुरू हो गया है।
ICC Champions Trophy 2025: कराची में भारत का झंडा नहीं लगाने पर खड़ा हुआ नया विवाद
दरअसल, पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है, जिससे एक बार फिर बहस का नया टॉपिक मिल गया है। इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं सामने आई है, लेकिन वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस आगबबूला हो गए हैं।
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। कराची स्टेडियम न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड टीमों के मैचों की मेजबानी करेगा।
इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय झंडे को कराची स्टेडियम में नहीं लगाने से विवाद खड़ा हो गया है। इस मैदान पर भारतीय टीम अपने मैच नहीं खेलेगी, तो लोगों का कहना है कि इसलिए शायद भारत का झंड़ा नहीं लगाया गया, लेकिन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के भी मैच नहीं होने, लेकिन उनके झंडे लगाए गए है। इससे फैंस नाराज है और पीसीबी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है Champions Trophy 2025 का आयोजन
पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते टूर्नामेंट को हाईब्रिड खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इस मॉडल के तहत अगर भारत नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई करता है तो उसे सेमीफाइनल और फाइनल समेत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने होंगे।