ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Champions Trophy से बाहर हुआ चैंपियन ऑलराउंडर

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करारा झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वैसे, मार्श का आईपीएल में खेलना भी संदिग्‍ध हो गया है, जहां उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करना है। मिचेल मार्श हाल ही में संपन्‍न बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ज्‍यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। उन्‍होंने सात पारियों में केवल 73 रन बनाए और सीमित समय में गेंदबाजी की। उनकी फिटनेस पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान चर्चा का विषय बनी रही।

चयनकर्ताओं ने लिया फैसला

मिचेल मार्श ने 7 जनवरी को एकमात्र बिग बैश लीग मैच खेला, लेकिन फिर सीजन के आखिरी तीन मैचों में आराम किया ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तरोताजा रहे। मगर उनकी पीठ की समस्‍या गंभीर हुई और चयनकर्ताओं ने उन्‍हें टूर्नामेंट से बाहर माना।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने ज्‍यादा जानकारी नहीं दी

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया कि मिचेल मार्श को पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द है और इससे ज्‍यादा खुलासा नहीं किया।
मिचेल मार्श अपनी पीठ के निचले हिस्‍से के दर्द और डिस्‍फंक्‍शन के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल और ऑस्‍ट्रेलिया पुरुष मेडिकल टीम ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर किया क्‍योंकि उन्‍होंने रिहैब में पर्याप्‍त प्रतिक्रिया नहीं दी।
मिचेल मार्श के पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द ने एनएसपी को रिहैब का समय बढ़ाने के लिए बाध्‍य किया। मार्श अब आगे आराम और रिहैब के लिए जाएंगे, जिसके बाद उनके लौटने की योजना बनाई जाएगी। एनएसपी जल्‍द ही मिचेल मार्श के विकल्‍प की घोषणा करेगा।

11 फरवरी तक है समय

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीमें बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद टीमों को तकनीकी समिति की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि मिचेल मार्श के विकल्‍प के रूप में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम किसे शामिल करेगी। पता हो कि जैक फ्रेजर मैगर्क, विल सदरलैंड, बीयू वेबस्‍टर और कोनर कोनोली को मिचेल मार्श की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा है।

आईपीएल में खेलना मुश्किल

मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में हिस्‍सा लेना भी मुश्किल हो गया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मार्श को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एलएसजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। मार्श के हटने से एलएसजी को बेहतर ऑलराउंडर की कमी खल सकती है।
E-Paper