Oscars 2025 में इतिहास रचने वालीं Karla Sofia Gascon कौन हैं?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स में नॉमिनेट भर होना ही किसी फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात होती है। इस साल कई सितारों का ख्वाब पूरा होने वाला है। मच अवेटेड अवॉर्ड समारोह ऑस्कर्स (Oscars 2025) का आगाज हो गया है।
23 जनवरी को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई। इस बार प्रियंका चोपड़ा निर्मित फिल्म अनुजा (Anuja) को भी ऑस्कर में जगह मिली है। हालांकि, जिस फिल्म को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिली है, वो कार्ला सोफिया गैसकॉन (Karla Sofia Gascon) की थ्रिलर मूवी एमिलिय पेरज (Emilia Perez) है।
ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वालीं पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस
एमिलियन पेरेज को ऑस्कर्स 2025 में कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वालीं लीड एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैसकॉन ने इस फिल्म के जरिए इतिहास रच दिया है। वह पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिला है। वह इसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में एमिलिया पेरेज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में भी नॉमिनेट हुई थीं।
फिल्म में बनी थीं कारटेल सरगना
2024 में रिलीज हुई फिल्म एमिलिया पेरज में कार्ला सोफिया गैसकॉन ने एक ड्रग कारटेल सरगना का किरदार निभाया था, जो एक वकील रीता को हायर करती है ताकि वह उसकी एक महिला के रूप में जीने में मदद कर सके। फिल्म में सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने भी अहम भूमिका निभाई है। एमिलिया पेरज में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कार्ला ने दुनियाभर में हलचल मचा दी थी। लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की थी।
कौन हैं कार्ला सोफिया गैसकॉन?
31 मार्च 1972 को स्पेन में जन्मीं कार्ला ने कुछ अमेरिकन फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्म द नोबल फैमिली से मिली थी। बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने का ख्वाब देखने वालीं कार्ला ने महज 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। 2018 में कार्ला का लिंग परिवर्तन पूरा हुआ था। उन्होंने मारिसा गुटिरेज से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी है। एमिलिया पेरज से पहले कार्ला आखिरी बार टीवी शो रिबेल्डे (Rebelde) में नजर आई थीं।