वीक डे में भी हार नहीं मान रहा डाकू महाराज, कमाई से हथिया लिया बॉक्स ऑफिस
January 23, 2025, 12:13 PM
बीती 12 जनवरी को सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमुरी बालाकृष्ण की एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज को रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
वीक डे में डाकू महाराज की कमाई का बेहतरीन सिलसिला जारी है और रिलीज के 11वें दिन डाकू महाराज ने हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया है। आइए एक नजर इस मूवी की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।
11वें दिन डाकू महाराज ने छापे इतने नोट
तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली डाकू महाराज ने अब तक अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की पावरफुल एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है जो डाकू महाराज अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के लिए रिलीज का दूसरा बुधवार कमाई की लिहाज से औसतन गुजरा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 11वें दिन डाकू महाराज ने करीब 1.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जोकि मंगलवार की तुलना में करीब 20 लाख कम है। हालांकि, बगैर छुट्टी के दिन अगर कोई मूवी 1 करोड़ तक का कलेक्शन करती है तो वह प्रभावशाली मानी जाती है।
डाकू महाराज कलेक्शन ग्राफ
दिन
कलेक्शन
पहला दिन
25.35 करोड़
दूसरा दिन
12.8 करोड़
तीसरा दिन
12.25 करोड़
चौथा दिन
9.75 करोड़
पांचवा दिन
6.25 करोड़
छठा दिन
4.2 करोड़
सातवां दिन
4 करोड़
आठवां दिन
3.75 करोड़
नौवां दिन
1.6 करोड़
दसवां दिन
1.35 करोड़
11वां दिन
1.10 करोड़
टोटल
82.40 करोड़
इस तरह से पिछले 11 दिन में डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ चला है। बता दें कि 24 जनवरी को हिंदी भाषा में डाकू महाराज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।