दिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनावी रण में दिनभर चला दल बदलने का दौर

मंगलवार को आप मुख्यालय में मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने महावीर बैसोया और साथियों को टोपी व पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई।

कालकाजी सीट से भाजपा की टिकट पर 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके धर्मवीर के भाई महावीर बैसोया सभी साथियों के साथ आप में शामिल हो गए। इस मामले को भाजपा की ओर से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाने के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार को आप मुख्यालय में मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने महावीर बैसोया और साथियों को टोपी व पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आतिशी ने कहा कि समाजसेवी महावीर अपने कामों के लिए पूरे इलाके में जाने जाते हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने निस्वार्थ भाव से बहुत सारे मृत लोगों के अंतिम संस्कार में सहयोग किया। इसके अलावा घायल गाय व अन्य पशुओं की देखभाल और उनका इलाज भी करवाते हैं।

एमसीडी के चुनाव में भी उन्होंने श्रीनिवासपुरी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि बैसोया तमाम साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं। कोरोना के समय में जब लोग डर की वजह से माता-पिता की मदद करने के लिए भी आगे नहीं आते थे, तो उस समय इन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर लोगों की मदद की।

कांग्रेस नेता लोकेश बंसल आप में हुए शामिल
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मंगलवार को आप में शामिल हो गए। इनमें मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बंसल, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी आप की सदस्यता ली। इसके अलावा दिल्ली सरकार की स्कॉलरशिप की मदद से लंदन से लॉ की डिग्री लेकर आए सुशांत सिंह ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल ने पटका और टोपी पहनाकर सभी का स्वागत किया।

पूर्व पार्षद प्रत्याशी समेत कई नेता आप में शामिल
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को आप में शामिल हो गए। मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पटका और टोपी पहनाकर आप की सदस्यता दिलाई। सिसोदिया ने कहा कि सभी लोगों की क्षेत्र में अच्छी छवि है। इनके आने से वजीरपुर विधानसभा में आप को और मजबूती मिलेगी। पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद उम्मीदवार महेशा खारी व पूर्व पार्षद प्रत्याशी कुलदीप यादव समेत कई लोग हैं।

आप के कई नेता, पार्षद, पूर्व पार्षद भाजपा में हुए शामिल
\घोंडा के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा के साथ भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी, ख्याला से निगम पार्षद शिल्पा कौर, अधिवक्ता अतुल जैन और संजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि चौधरी विजेंद्र, आम आदमी पार्टी के रोहिणी से पार्षद का चुनाव लड़ चुके कुलदीप मित्तल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत व घोंडा से भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने सभी का भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आप नेताओं का अपनी ही पार्टी में दम घुट रहा है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का भाजपा में शामिल होना पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होना है। सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा परिवार लगातार बड़ा हो रहा है और यही भाजपा की विचारधारा और पीएम मोदी के नेतृत्व का प्रभाव है। अजय महावर ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 सालों से जो आप-दा आई हुई है, उसको हटाने के लिए सब मिलकर एक साथ काम करेंगे।

शिवसेना ने भाजपा को दिया समर्थन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में परंपरागत रूप से अपने उम्मीदवार उतारती रही शिवसेना ने इस बार अपनी सहयोगी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। शिवसेना ने मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को अपने नेता एकनाथ शिंदे का लिखा पत्र सौंपा। शिंदे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को यह पत्र लिखा गया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पत्र में लिखा है कि शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है। शिवसेना ने दिल्ली में पिछले कई चुनाव लड़े हैं। हालांकि, उसे राष्ट्रीय राजधानी में हर बार के चुनाव में लोगों का बेहद कम समर्थन मिला। बता दें कि वर्ष 2022 में शिवसेना दो फाड़ हो गई थी और बाद में शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को निर्वाचन आयोग ने असली शिवसेना पार्टी के रूप में मान्यता दी थी।

E-Paper